Pages

Thursday, July 15, 2010

पॉल की दुनिया

वाह रे पॉल बाबा..कमाल कर दिया आपने..ये मैं नहीं कह रहा बल्कि साड़ी दुनिया कह रही है..चमत्कार को दुनिया नमस्कार करती है...ऐसा सुना था पर अब देखा है..कहा जाता है की भारत अंधविश्वास का देश है
 पर ये बिलकुल गलत है ... अर्जेंटीना को देखिये वहां तो एक व्यक्ति ने दुसरे ऑक्टोपस को मार डाला..और मन नहीं भरा तो उसने भून कर खा गया..ये क्या है ...सिर्फ और सिर्फ अंधविश्वास...पॉल या ऑक्टोपस जो भी कहो..इसने कुछ किया या नहीं किया लेकिन ये जरुर दुनिया को बता डाला की आप सभी मुर्ख हो जिसे कोई भी कभी भी बेवकूफ बना सकता है.
लेकिन इसी सिक्के का दूसरा पहलु भी है.. की क्या कोई जानवर एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि आठ बार सही भविश्यवाणी कर सकता है..ये सवाल है और पहेली भी जिसका न जवाब है और न ही कोई सुलह...

No comments:

Post a Comment

bahut bahut dhanyawaad...swagat hai aapka comment karne ke liye