Pages

Sunday, August 22, 2010

थोड़ा तो सब्र करो

कॉमन वेल्थ पर पिछले कुछ महीनो से मीडिया में ज़मकर किचकिच हो रहा है ..वजह भी है किचकिच की..लोगो को परेशानियां हो रही हैं...सडको पर लम्बे लम्बे ट्राफ्फिक जाम लग रहे हैं...सभी जगह गड्ढे खुदे हुए हैं..गाड़ियां फंस जाती हैं...ये परेशानियां हैं लोगों की..और सभी इसकी वजह सरकार को मानते हैं...क्यूंकि इस काम का ठीकरा उसी ने ले रखा है..पर अभी कुछ दिन पहले ही मेरे एक भैया विदेश से होकर आये आये और उन्होंने कहा की मैं जब वह पहुंचा तो एअरपोर्ट के कर्मचारी से लेकर होटल का मेनेजर तक मुझे फिलहाल इसी तरीके से जान पाया की मैं उस जगह से आया हूं जहाँ इस साल कॉमन वेल्थ होना है
तो भैया मैं बात सिर्फ इतनी ही कहना चाहता हूं क्या अगर आप सभी को इस नाम से या इस तरीके जाना जायेगा की आप उस सहर से आये हैं जहा कॉमन वेल्थ हो रहा है तो आपकी तौहीनी हो जाएगी क्या...नहीं न..तो थोडा सब्र करो..गांधीजी, नेहरु जी ने देश आज़ादी के लिए क्या क्या नहीं किया..आपकी सड़क गड्ढे में फंस जाती है तो मीडिया बुलाकर गाड़ी नंबर का प्रचार क्यूँ करते हो..जरा कभी अपने देश के बारे में भी तो सोचो..की हमें अगर जरा सी परेशानी हो भी रही है तो क्यूँ हो रही है..थोडा तो सब्र करने की माद्दा अपने अन्दर रखो..
आप सभी देश वासियों से गुजारिश है की सोच को सही और सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने की जरुरत है